Make Money from Facebook : फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके

हम सब हर रोज़ Facebook, Twitter , Instagram जैसे सोशल नेटवर्क्स को चलते हैं. इन साइट्स पर हम नए फ्रेंड्स बना सकते हैं और साथ साथ रुपये भी कमा सकते हैं. आज मैं आपको बताऊंगा की हम facebook से रूपए कैसे कमा सकते हैं. ये बहुत ही आसान है. आपको कोई एक्स्ट्रा टाइम या पैसे खर्च नहीं करने हैं. आप जैसे फेसबुक चलते हैं वैसे ही चलाये और पैसे कमाए.

फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं. जैसे-
1. Affiliate Marketing
2. Referral Income
3. Advertisement selling
4. Sharing post and Links of sites
5. By Becoming influencer
6. Sell your own Products
7. Blogging

make-money-with-facebook

मैं आपको सबसे आसान तरीका बताता हूँ और वो है By Becoming influencer .  लेकिन उस से पहले आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग का थोड़ा पता होना चाहिए .

Social Media Marketing क्या होती है ? 

सोशल मीडिया मार्केटिंग का मतलब आप सोशल नेटवर्क पर कुछ प्रोडक्ट्स का विज्ञापन देते हैं . ये पिक्चर , लिंक , वीडियो , कोई स्टोरी , न्यूज़ हो सकती है. जब आप इनमे से किसी को भी अपने पेज पर शेयर करते हैं और लोगों तक पहुंचते हैं तो इसे सोशल मीडिया मार्केटिंग कहते हैं. कंपनियां इसके लिए हमें पैसे देती है .

अब मैं आपको सारे तरीके बताता हूँ जिनसे आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं.  सबसे पहले आपको फेसबुक पेज बनाना होगा. अगर आपको फेसबुक पेज बना नहीं आता तो मैं यहाँ कुछ स्टेप्स बता रहा हूँ.

Facebook Page Set Up –

1. सबसे पहले आपको एक फेसबुक पेज बनाना है . आप इस लिंक को क्लिक करके फेसबुक पेज बना सकते हैं .
2. फिर आप उसमे Profile Picture , Cover Photo लगाए.
3. अपने पेज में और डिटेल्स भी ऐड करें   ( About , Description ) .
4. अब आपका पेज तैयार है . आप अपने पेज को अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर करें .
5. आपको अपने पेज पर बहुत से Likes चाहिए इसके लिए आप अपने फ्रेंड्स को invite करें और उनसे         कहें की वो भी अपने फ्रेंड्स को invite करें.
6. फेसबुक पेज पर लिखे ज़्यादा करवाने के लिए आप कुछ पोस्ट करें.
7. आप Funny Pictures, Jokes  भी पोस्ट कर सकते हैं.
8. आप वायरल साइट्स का कंटेंट भी शेयर कर सकते हैं क्यूंकि उनमे ज़्यादा चान्सेस है की लोग उसे Like,      Share करेंगे.

जब आपके पेज पर 15000-20000 लाइक्स होंगे तो आपकी earning के चान्सेस बन जायेंगे.
एक बात मैं आपको बता रहा हूँ  आपको स्टार्टिंग में ही थोड़ी परेशानी होगी Likes की . जब आप 10k Likes तक पहुँच जायेंगे तो आपके पेज पर Likes अपने आप आने शुरू हो जायेंगे.

अब आप सोशल मीडिया मार्केटिंग कर सकते हैं.  फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके देखते हैं –

( Also See – Ghar Baithe Online Paisa kamane ke tarike  )

1. By Becoming Influencer

आपको कुछ लिंक्स शेयर करने होते हैं जिनके आपको रुपये मिलेंगे. ये click basis ( CPC )  पर होते हैं मतलब जितने clicks होंगे उस हिसाब से आपको रुपये मिलेंगे. एक क्लिक के आपको 5 – 1000 रुपये तक मिल सकते हैं. ऐसी बहुत सी साइट्स हैं जहाँ आप influencer बन के बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं.  मैं कुछ साइट्स आपको बता रहा हूँ –

इनमे से किसी साइट पर आप ज्वाइन करें. उसके बाद आपको advertisers कांटेक्ट करेंगे और आपको लिंक्स मिलेंगे जो आपने अपने पेज पर शेयर करेने हैं.
जब उस लिंक पर कोई क्लिक करेगा तो आपको पैसे मिलेंगे.

हमें एक क्लिक के कितने रुपये मिलेंगे ?
ये लाइक्स पर निर्भर करता है . अगर आपके पेज पर 15000 लाइक्स हैं और उनमे से 100 लोग क्लिक करते हैं .  (और एक क्लिक की प्राइस 5 रुपये है )  तो आपको  5 * 100 = 500 / post  मिलेंगे.
आप एक दिन में २ -३ लिंक्स पोस्ट कर सकते हैं. जिसका मतलब आप 500-1000 कमा सकते हैं.
और आप एक महीने में 30000 कमा सकते हैं.

( Note – अगर आपके लाइक्स 100000 से ज़्यादा हैं तो आप खुद प्राइस सेट कर सकते हैं . )

मैं भी इस तरीके से पैसे कमा रहा हूँ. अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट करें.

2. Affiliate Marketing –

आप Affiliate marketing से भी फेसबुक पर पैसे कमा सकते हैं. आपको किसी e-commerce/shopping site  का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना है. ये प्रोग्राम आप फ्री में ज्वाइन कर सकते हैं . ज्वाइन करने के बाद उस कंपनी के प्रोडक्ट्स अपने पेज पर पोस्ट कीजिये . ध्यान रहे कि आप अपने रेफरल कोड वाले लिंक ही पोस्ट करें .

जब कोई उस लिंक को क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगी. ये कमीशन 10 % – 30 %  हो सकती है . इस तरीके से आप हर महीने पैसे कमा सकते हैं.  मैं कुछ साइट्स बता रहा हूँ जिनके एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके आप रुपये कमा सकते हैं –

  • Flipkart
  • Amazon Affiliate Program
  • CJ Affiliate
  • Makemytrip

3. Advertise on your Facebook Page –

अगर आपके पेज पर यूजर इंगेजमेंट अच्छी है तो आप Advertisement sell कर सकते हैं . आप सोच रहे हैं कि हमें Advertisers कहाँ से मिलेंगे. आप अपने पेज पर पोस्ट करे कि इस पेज पर सब advertise कर सकते हैं. साथ में price  दें. आप स्टार्टिंग में प्राइस 100- 500 रखें ताकि advertisers आसानी से मिल सके.  कुछ दिनों में आपको advertisers मिल जायेंगे जो आपके पेज पर advertise करना चाहते हैं.

4.Sharing Posts and Links ( Cross posting )

आप क्रॉस पोस्टिंग भी कर सकते हैं. मतलब आप किसी और पेज को अपने पेज पर शेयर करते हैं और वो आपको इसके पैसे देता है . कुछ लोगों को बहुत सारे लाइक्स चाहिए होते हैं और वो इसके लिए पैसे देने को भी तैयार होते हैं. बहुत से bloggers अपने content पर views लाने के लिए  दूसरे facebook pages  पर Advertise करते हैं.  नए सिंगर्स भी क्रॉस पोस्टिंग करते हैं जिस से उनकी ऑडियंस बढ़ सके और उनका सांग (views ) ज़्यादा लोगों तक पहुँच सके .

5. Referral Programs

ऐसे बहुत से रेफरल प्रोग्राम्स ( MLM Business plans )  हैं जिन्हे ज्वाइन करके आप बहुत से रुपये कमा सकते हो. इसमें फेसबुक बहुत सहायता करता है. अगर आप किसी business plan  के मेंबर हैं और अपने अंडर और मेंबर्स चाहते हैं तो आप अपने पेज से मेंबर्स ज्वाइन करवा सकते हैं.

6. Sell your own Products

आप फेसबुक पर अपने प्रोडक्ट्स भी सेल्ल कर सकते हैं. अगर आपकी शॉप है तो आपfacebook page पर अपने ऑफर्स पोस्ट करें. बहुत से लोग ऐसे होंगे जो वो खरीदना चाहेंगे . आप अपने बिज़नेस को फेसबुक पेज से और बड़ा बना सकते हैं.

7. Blogging

Blogging में Facebook page बहुत अहमियत रखता है. आप जो भी article  publish करते हैं वो आप अपने फेसबुक पेज पर शेयर कर दें. इस से आपको बहुत आसानी से views मिल जाते हैं. अगर आप Blogging से पैसा कामना चाहते हैं तो मुझे कांटेक्ट करें .

अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ समझ न आया हो तो कमेंट करके मुझे बता दें. Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *