सोशल बुकमार्किंग साइट्स | Social Bookmarking Sites

Social Bookmarking Social Media Marketing में बहुत महत्व रखती है . हम सोशल बुकमार्किंग के माध्यम से बहुत सी ट्रैफिक अपनी वेबसाइट या प्रोडक्ट पर ला सकते हैं. Social Bookmarking Sites की सहायता से हम Quality Do Follow Backlinks  भी हासिल कर सकते हैं और अपनी साइट की traffic increase कर सकते हैं.

सबसे पहले ये जानते हैं की Social Bookmarking Sites क्या होती हैं और इन्हे इस्तेमाल करने से हमें क्या फायदे मिल सकते हैं. What are the Benefits of Social Bookmarking sites ?

 What is Social Bookmarking ? सोशल बुकमार्किंग क्या होती है ?

Social Bookmarking एक activity होती है जिसमे हम website  के links Social Bookmarking Sites में add करते हैं और store करते हैं. हम किसी भी website  का link add कर सकते हैं और कोई भी उस लिंक को देख और  share करता है.  इन links को हम bookmarks कहते हैं.

इंटरनेट पर बहुत सी Social Bookmarking Sites  हैं जहाँ हम किसी भी वेबसाइट का link add , store , edit और share कर सकते हैं.

बहुत सी sites में  Tagging  और Keywords का option भी होता है. जब कोई member किसी link  को देखता है तो उसे उस link के tag से related और links भी दिखाई देते हैं. ये related links  होते हैं.

Social Bookmarking Sites में हम link add  कर सकते हैं और link को tag कर सकते हैं पर इन sites  में और भी कई फीचर्स होते हैं जैसे

  • हम link में description add कर सकते हैं.
  • हम comment कर सकते हैं
  • हम voting कर सकते हैं.
  • हम account connect करके links को  automatically facebook , twitter  जैसे social media networks में शेयर कर सकते हैं .

 

Why it is Called Social Bookmarking Sites ?

आप Social Bookmarking Sites पर अकाउंट बना कर लिंक्स को शेयर कर सकते हैं और साथ में अन्य मेंबर्स interact भी कर सकते हैं. इसलिए इसे Social Bookmarking Site कहा जाता है.

इन साइट्स में आप बाकी members को follow भी कर सकते हैं और उनके लिंक्स को भी देख सकते हैं. आप उनके लिंक पर comment और वोटिंग भी कर सकते हैं.

इन साइट्स में search का ऑप्शन भी होता है . आप सर्च के माध्यम से लिंक्स को सर्च भी कर सकते हैं. आपको tag या keyword एंटर करना होता है . और उस से related  सभी links आपको मिल जायेंगे. आप इन साइट्स को अपने Social Media Account से भी कनेक्ट कर सकते हैं.

Why Us Social Bookmarking ? 

Social Bookmarking Sites का इस्तेमाल करने का मकसद सभी लिंक्स को organize  करके एक जगह पर रखना है . जिस से आवश्यकता पड़ने पर हम उस लिंक को आसानी से और जल्दी access कर सके. हम लिंक्स को प्राइवेट या पब्लिक भी कर सकते हैं . जब हम प्राइवेट करते हैं तो सिर्फ हम लिंक्स को देख पाते हैं.

Social Bookmarking Sites का इस्तेमाल हम Social Media Marketing में website को online communities में प्रमोट करने के लिए करते हैं.

सोशल बुकमार्किंग साइट्स में लिंक्स शेयर करने से बहुत लाभ मिलते हैं.
सोशल बुकमार्किंग साइट्स में features बाकी सोशल मीडिया साइट्स के जैसे ही होते हैं. हम फ्रेंड्स बना सकते हैं , उनके लिंक्स पर कमेंट कर सकते हैं और उन्हें मैसेज भी कर सकते हैं. हम इन साइट्स की सहायता से influence increase कर सकते हैं . और ये हमारे बिज़नेस के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है.

हमें सोशल बुकमार्किंग साइट के अकाउंट को भी optimize करना चाहिए जैसे हम सोशल नेटवर्क साइट को optimize करते हैं. हमें profile image add करनी चाहिए , description add करनी चाहिए जिस से लोग हमारे बिज़नेस के बारे में जान सके.

सोशल बुकमार्किंग साइट्स की सहायता से हम बहुत सी ट्राफिक हासिल कर सकते हैं और अपनी वेबसाइट की google search engnie में रैंकिंग भी increase कर सकते हैं.

सोशल बुकमार्किंग साइट्स पर बहुत से users होते हैं और हम अपनी वेबसाइट का लिंक शेयर करके उन्हें अपनी वेबसाइट पर ला सकते हैं. इन साइट्स में tagging और keywords के ऑप्शन का इस्तेमाल करके हम target user  को अपनी वेबसाइट के लिंक्स दिखा सकते हैं. अगर वो हमारे कंटेंट में रूचि लेंगे तो हमारे potential customer भी बन सकते हैं.

सोशल बुकमार्किंग साइट पर हम बहुत सी websites के लिंक्स को organize कर सकते हैं .
सोशल बुकमार्किंग साइट पर user tag और keyword एंटर करके उस से related links देख सकता है. उसे बहुत सा नया कंटेंट भी आसानी से मिल जाता है . इसलिए सोशल बुकमार्किंग साइट्स पर बहुत से users  होते हैं.

Social Bookmarking Sites – Free or Paid ?

ज़्यादातर सोशल बुकमार्किंग साइट्स फ्री होती हैं पर कुछ साइट्स में paid membership भी होती है. Paid membership  में premium features  मिलते हैं.
Free account create करने से भी हम इन साइट्स का लाभ उठा सकते हैं. हम links share कर सकते हैं और अपनी साइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं.
अगर आपको ज़्यादा फीचर्स चाहिए तो आप पेड मेम्बरशिप ले सकते हैं.
पर ज़्यादातर internet marketers को इसकी आवश्यकता नहीं पड़ती . वो फ्री अकाउंट से ही होनी वेबसाइट को प्रमोट कर लेते हैं.

Top Social Bookmarking Sites to use –

अगर आप सर्च करेंगे तो आप पाएंगे कि इंटरनेट पर लाखों social bookmarking sites हैं. पर हम सब साइट्स को join करके social media marketing तो नहीं कर सकते. इसलिए मैंने टॉप सोशल बुकमार्किंग साइट्स कि लिस्ट बनायीं है जिस से आपको टॉप बुकमार्किंग साइट्स ढूंढने में कोई परेशानी न हो.

Top 20 Social Bookmarking Sites List –

  • Twitter
  • Pinterest
  • Stumble upon
  • Delicious
  • Dribbble
  • Folkd
  • Digg
  • Newsvine
  • Pocket
  • Blog Bookmark
  • Reddit
  • Slashdot
  • We heart it
  • Scoop it
  • Tumblr
  • List.ly
  • Twicsy
  • Inbound.org
  • linkarena
  • medium
  • google bookmarks

अब आपको Social Bookmarking Sites के बारे में पता चल गया होगा. इन साइट्स कि सहायता से हम होनी websites पर visitors ला सकते हैं . ये social media marketing में भी बहुत फायदेमंद है .
अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

One thought on “सोशल बुकमार्किंग साइट्स | Social Bookmarking Sites

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *