हम सब Credit Cards का इस्तेमाल करते हैं. हम ऑनलाइन शॉपिंग , शॉपिंग काम्प्लेक्स , रेस्टोरेंट्स , ट्रैवेलिंग जैसी सुविधाओं के लिए भुगतान क्रेडिट कार्ड द्वारा कर सकते हैं. और हम बिज़नेस के लिए भी क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. बहुत से लोग ये नहीं जानते हैं कि Personal Credit Card और Business Credit Card में क्या फर्क होता है . What is the difference between Personal Credit Card and Business Credit Card ?
अगर आप business owner है तो आपके पास Credit Cards होने चाहिए. मैं आपको बहुत से कारण बता सकता हूँ की आपको क्यों क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए. क्रेडिट कार्ड होने से आप अपने बिज़नेस के सभी खर्च की जानकारी एक स्थान पर ट्रैक कर सकते हैं .जब भी आप कुछ खरीदते हैं तो आपको कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं. और आप अपने बिज़नेस को क्रेडिट कार्ड द्वारा फाइनेंस भी कर सकते हैं . अगर आप स्टार्टअप कर रहे हैं तो ये आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा.
ज़्यादातर व्यापारी अपने व्यापार के लिए पर्सनल कार्ड का इस्तेमाल करते हैं जो कि गलत है
बिज़नेस और पर्सनल कार्ड एक तरह से काम करते हैं पर उनमे कुछ अंतर होता है .
मैं आपको बताऊंगा कि पर्सनल और बिज़नेस कार्ड में क्या अंतर होता है और हमें बिज़नेस कार्ड का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए.
1. Credit Limit is Higher in Business Credit Cards –
आपको बिज़नेस क्रेडिट कार्ड में बहुत अधिक लिमिट मिलती है मतलब आप बिज़नेस कार्ड से अधिक रुपये खर्च कर सकते हैं . ऐसा इसलिए हैं क्यूंकि बिज़नेस के खर्च एक आम आदमी के खर्च से ज़्यादा होते हैं. उनके पास आम आदमी की तुलना में अधिक पूँजी ( पैसे )आ रही है.
ये उच्च सीमा व्यापार में बहुत लाभदायक हो सकती है. अगर आप व्यावसायिक स्वामी के तौर पर कुछ बड़ी खरीददारी करना चाहते हैं तो बिज़नेस क्रेडिट कार्ड आपको बहुत लाभ देता है.
आपको क्रेडिट कार्ड पर उच्च लिमिट मिलती है इसका मतलब आपके पास बिज़नेस क्रेडिट स्कोर बनाने का अच्छा मौका है . बिज़नेस क्रेडिट स्कोर का पता लगाने के लिए आपके क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेट — परसेंटेज ऑफ़ अवेलेबल क्रेडिट जो आपने औसतन इस्तेमाल किया है .
अगर आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेट ३० परसेंट से काम है तो इसे अच्छा माना जायेगा.
यदि आपके पास 100000 की क्रेडिट सीमा हुई तो आप एक समय में 30,000 का भुगतान करना चाहेंगे. आपकी क्रेडिट सीमा जितनी अधिक होगी आपको क्रेडिट उपयो दर से तहत अपना खर्च अच्छी तरह से रखना होगा जो आपको व्यापार क्रेडिट स्क्रोरे बनाने में सहायता करेगा.ये आपके व्यवसाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा .
2. It affects Business Credit and Personal Credit –
बिज़नेस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आपके बिज़नेस क्रेडिट स्कोर के लिए लाभदायक हो सकता है . ये ज़रूरी है आपके लिए जब आपको अपने बिज़नेस के लिए लोन की आवशयकता होती है. लेकिन बिज़नेस क्रेडिट कार्ड लेने से पहले हमें इस बात की जानकारी होनी चाहिए की ये कैसे हमारे बिज़नेस क्रेडिट और पर्सनल क्रेडिट को एफेक्ट करता है.
आपका पर्सनल क्रेडिट कार्ड आपके पर्सनल क्रेडिट स्कोर को एफेक्ट करता है लेकिन आपका बिज़नेस क्रेडिट कार्ड आपके पर्सनल और बिज़नेस क्रेडिट स्कोर को एफेक्ट करता है. ये इसलिए होता है क्यूंकि ज़्यादातर बिज़नेस क्रेडिट कार्ड्स में पर्सनल गारंटी की आवश्यकता होती है. ये आपके बिज़नेस क्रेडिट कार्ड की कंपनी को सिक्योरिटी देती है की अगर आपकी कंपनी पैसा न चुका पाए तो आप पर्सनली इसके ज़िम्मेदार होंगे और वो पैसे आप अपनी संपत्ति के द्वारा चुकाएंगे.
कुछ बिज़नेस क्रेडिट कार्ड कंपनी क्रेडिट कार्ड की एक्टिविटी को बिज़नेस क्रेडिट ब्यूरो को रिपोर्ट करती है जबकि कुछ कंस्यूमर क्रेडिट ब्यूरो में रिपोर्ट करती हैं.
अगर आपके पार बिज़नेस कार्ड है और आपको ये पता नहीं है कि आपके क्रेडिट कार्ड कंपनी किस क्रेडिट ब्यूरो को रिपोर्ट करती है तो उनसे इस बारे में पूछो . ये आप बिज़नेस कार्ड का आवेदन करते समय भी पूछ सकते हैं. इस से आपको कोई फर्क तो नहीं पडेगा पर आपको इस बात कि जानकारी होनी चाहिए.
3. Business Cards are not as Protected Like Personal Cards
कंस्यूमर प्रोटेक्शन लॉ , पर्सनल कार्ड्स कि एक्टिविटी कि निगरानी रखता है पर बिज़नेस कार्ड में ऐसा नहीं होता है.
इसका मतलब कि क्रेडिट कार्ड कंपनी आपको अधिक लेट फी चार्ज कर सकती है अगर आप भुगतान नहीं करते हैं. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड कंपनी कभी भी APR बढ़ा सकती है.
आपको घबराने कि आवश्यकता नहीं है. अधिकांश कंपनी व्यवसाय मालिकों और consumers के लिए सामान सुरक्षा जारी करती है . लेकिन आपको ध्यान से खर्च करना होगा. अपने क्रेडिट कार्ड की गतिविधि की बारीकी से निगरानी करें और बिज़नेस क्रेडिट कार्ड लेने से पहले सभी डाक्यूमेंट्स में प्रस्ताव स्वीकार करने वाले पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ें .
4. Reward Points on Personal and Business Credit Card –
पर्सनल क्रेडिट कार्ड में तो रिवॉर्ड पॉइंट्स बहुत अच्छे मिलते हैं और हम उन्हें शॉपिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं. पर बिज़नेस क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स का इस्तेमाल हम बिसनेस में करना चाहेंगे.
उदहारण के तौर पर , पर्सनल क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स को हम रेस्टोरेंट्स, शॉपिंग साइट्स, रिचार्ज में रिडीम कर सकते हैं. और बिज़नेस क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स से हम advertise , computer programs , ऑफिस सप्लाइज खरीद सकते हैं.
अगर आप business credit card से शॉपिंग करते हैं तो आप रिवॉर्ड पॉइंट्स से वही वास्तु ले सकते है जो आपके बिज़नेस में काम आएगी.
इस से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके १० एम्प्लाइज हो या आप अकेले बिज़नेस चला रहे हैं . अगर आप अपने बिज़नेस के लिए खरीददारी करते हैं तो आपको बिज़नेस क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए.
Business Credit Card से आप शॉपिंग तो करते हैं पर आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक भी मिलता है.
आप बताइये कि आप बिज़नेस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहेंगे या नहीं. अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में बताइए . मैं आपके सवाल का जवाब देने का प्रयास करूँगा. .