E-commerce Business के बारे में जानकारी | Information About E-commerce Business

अगर आप e-commerce site start करने के बारे में सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूँ कि ये सही समय है इस बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए. हर साल 200 मिलियन से ज़्यादा ग्राहक online shopping करते हैं और इनकी संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है.

अगर आप e-commerce site या online products को बेचना चाहते हैं तो इन बातों का ध्यान रखना होगा. ये आपके बिज़नेस को सफलता दिला सकते हैं .

 

अपने व्यवसाय का नाम चुने  ( Get A Name for Your Business ) –

सबसे पहले आप ये तय कर लें कि आप कौन से प्रोडक्ट्स बेचना चाहते हैं. उसके बाद होने व्यवसाय का नाम चुन लें . नाम चुनते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि वो नाम कोई पहले से इस्तेमाल न कर रहा हो. आप कॉर्पोरेट नाम ढूंढ सकते हैं और ये सुनिश्चित कर सकते हैं कि कोई इसे इस्तेमाल नहीं कर रहा है. नाम चुनने के बाद आप इसे पंजीकृत ( रजिस्टर ) कर लें. ( अगर आप LLC या Corporation  बनाते हैं तो ये स्वचालित रूप से उस राज्य में होगा जहाँ आप कागज़ी कार्य फाइल करते हैं .

डोमेन चुने और वेबसाइट बनायें   ( Choose Domain Name and Create Website )

आप डोमेन नाम रजिस्ट्रार साइट से डोमेन खरीद सकते हैं. डोमेन खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपका डोमेन नाम आपके बिज़नेस के नाम पर हो . अगर आपके बिज़नेस के नाम वाला डोमेन उपलब्ध नहीं है तो आप ऐसा नाम चुने जो याद रखने में आसान हो और आपके बिज़नेस से सम्बंधित हो.

डोमेन नाम के बाद आपको वेबसाइट बनानी पड़ेगी . आपका सबसे ज़्यादा खर्चा वेबसाइट के डिज़ाइन पर हो सकता है. आप किसी वेबसाइट डेवलपर से वेबसाइट बनवा सकते हैं. आपको इस बात का ध्यान रखना हो कि आपकी वेबसाइट आकर्षक होने के साथ साथ कार्यात्मक भी होनी चाहिए. आपको ऐसे वेबसाइट चाहिए जो यूजर फ्रेंडली हो और लोग उसे आसानी से ब्राउज कर सके.

अगर आप ज़्यादा इन्वेस्टमेंट नहीं कर सकते हैं तो आप मुझे मैसेज कीजिये , मैं आपको सस्ते में वेबसाइट बना दूंगा.

सर्वश्रेष्ठ व्यापार संरचना का चयन और व्यवसाय का पंजीकरण

जब व्यावसायिक संरचना कि बात आती है तो आपके पास कई विकल्प हैं -M

  • Sole propertiership ( एकमात्र स्वामी )
  • Partnership ( साझेदारी )
  • LLC
  • Corporation

यदि आप LLC या  Corporation जैसी व्यवसायिक संरचना नहीं चुनते हैं , तो आपको IRS द्वारा स्वचालित रूप से एकमात्र स्वामी या पार्टनरशिप माना जायेगा. आपको इस बात का पता होना चाहिए कि एकमात्र स्वामी के रूप में परिचालन करने से आपकी निजी संपत्ति रिस्क पर होती है.

यदि आपकी कंपनी पर मुकदमा चलाया गया और आपकी कंपनी क़र्ज़ को कवर नहीं कर पायी तो आपकी निजी संपत्ति जब्त हो सकती है. लेकिन LLC  या Corporation में ऐसा नहीं होता है. LLC या Corporation में आपकी कंपनी और निजी संपत्ति अलग होती है और इसमें अन्य कर लाभ भी मिलते हैं.

Company की रजिस्ट्रेशन के लिए आप IRS की  साइट पर जा कर फॉर्म भर सकते हैं . ऐसी बहुत सी कंपनी हैं जो आपकी तरफ से फॉर्म भर्ती है और आपकी कंपनी को register करती है. आप उनसे सहायता ले सकते हैं . आप वकील भी कर सकते हैं पर सामान्यतः ये कार्य स्वयं भी किये जा सकते हैं.

अपना Employer Identification Number ( EIN ) लें  –

आपको बिज़नेस बैंक अकाउंट खोलने और अगले अप्रैल में बिज़नेस टैक्स भरने के लिए एम्प्लायर आइडेंटिफिकेशन नंबर की आवशयकता होगी .

आपका EIN एक बिज़नेस सोशल सिक्योरिटी नंबर की तरह होता है . इस नंबर द्वारा आपके बिज़नेस का पता चलता है और ज़रूरी पेपरवर्क भी किये जाते हैं. ये हर बिज़नेस के लिए आवशयक होता है चाहे उसमे 1 employee हो या ज़्यादा employees .

business.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *