स्वास्थ्य प्राप्ति के लिए शिवजी के मंत्र | Shiv Mantra for Good Health

शिवजी का हर मंत्र भक्तों के सभी कष्ट हर लेता है. शिवजी का मूल मंत्र ॐ नमः शिवाय है. इसके अतिरिक्त शिवजी के और भी कई मंत्र हैं जिनका जप करने से शिवजी बहुत प्रसन्न हो जाते हैं.

अगर आप बहुत समय से बीमार हैं तो आप शिवजी के इस मंत्र का जप कीजिये . आपके स्वास्थ्य में जल्द सुधार होगा. इस मंत्र का जप कोई भी कर सकता है. अगर आप स्वस्थ हैं तो भी आप इस मंत्र का जप कर सकते हैं. इस मंत्र को प्रतिदिन जपने से आप निरोगी रहेंगे और आपकी आयु भी लम्बी होगी.

निरोग रहने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए शिव जी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए- 

सौराष्ट्रदेशे विशदेऽतिरम्ये ज्योतिर्मयं चन्द्रकलावतंसम्।
भक्तिप्रदानाय कृपावतीर्णं तं सोमनाथं शरणं प्रपद्ये ।।
कावेरिकानर्मदयो: पवित्रे समागमे सज्जनतारणाय।
सदैव मान्धातृपुरे वसन्तमोंकारमीशं शिवमेकमीडे।।

Saurastradeshe vishadetiramaye jyotirmayam chandrakalavatansam.
Bhaktipradanaya kripavatirnam tan somnatham sharanam prapadyey
Kaverikanarmadayoh Pavitre samagame sajjanataranaya
Sadaiv mandhatripure vasantamonkaramisam sivamekamide.

इस मंत्र का जप करने से शिवजी बहुत प्रसन्न होते हैं और आपका स्वास्थ्य अच्छा होता है. ये मंत्र आपको रोगमुक्त रखता है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *