100+ Royalty Free Images Sites List : जहाँ से आप फ्री में images download कर सकते हैं

हम सब  websites पर pics अपलोड करते हैं. हम अक्सर इंटरनेट से पिक्चर डाउनलोड करते हैं और अपनी साइट पर अपलोड कर देते हैं .पर क्या हम जानते हैं कि ऐसा करना हमें भारी पड़ सकता है. अपने Buzzfeed का नाम तो सुना होगा . Buzzfeed  पर एक फोटोग्राफर ने केस किया था क्यूंकि उन्होंने उस से बिना पूछे पिक्स अपनी साइट पर अपलोड की थी , उन्हें 3.6 मिलियन डॉलर का नुक्सान उठाना पड़ा था. अगर आप भी  साइट पर picture upload करते हैं तो ध्यान रखें की वो आपकी अपनी हो या तो royalty free हो.

हम सब गूगल सर्च से इमेजेज लेते हैं हुए अपनी साइट पर अपलोड कर देते हैं . पर क्या वो images copyright free  होती हैं –  जवाब है नहीं . कोई भी image अगर गूगल से मिल रही है तो इसका ये मतलब नहीं की हम उसे कहीं भी use कर ले . वो images तो use नहीं होती हैं.

मैं आपको साइट्स की लिस्ट बताऊंगा जहाँ से आप फ्री में इमेज डाउनलोड कर सकते और उसे कहीं भी use कर सकते हैं.

आप जब भी pictures सर्च करे तो इस बात का ध्यान रखें की वो creative commons license हो .

हमें कैसे पता चलेगा की ये पिक्टुरेस कॉपीराइट फ्री है .

हमें कैसे पता चलेगा की ये Pictures Copyright free ( royalty free ) है . इसके लिए आपको कुछ टर्म्स का ध्यान रखना होगा जैसे –

Royalty Free –

रॉयल्टी फ्री का मतलब आपको पिक्चर उसे करने के लिए कोई भी फीस नहीं देनी होगी . आप फ्री में उसे use कर सकते हैं. Royalty free images

Creative Commons –

क्रिएटिव कॉमन्स का मतलब पिक्चर के ओरिजिनल आर्टिस्ट ने आपको इमेज को उसे करने की परमिशन दी है. आप जैसे चाहे उस पिक्चर को उसे कर सकते हैं.

Attribution Required-

कुछ पिक्टुरेस पर आपको एट्रीब्यूशन रिक्वायर्ड या नो एट्रीब्यूशन रिक्वायर्ड मिलेगा. एट्रीब्यूशन रिक्वायर्ड का मतलब आप जहाँ भी पिक्चर उसे कर रहे हैं वहां आर्टिस्ट्स को क्रेडिट देना होगा. ( आप लिंक ऐड करेंगे तभी आर्टिस्ट्स आपको परमिशन देगा . अगर आप क्रेडिट नहीं देते हैं तो वो केस कर सकता है.

Public Domain –

ये वो इमेजेज होती है जिनका कोई आर्टिस्ट नहीं होता. ऐसी इमेजेज को आप बिना परमिशन के उसे कर सकते हैं वो आपको कोई क्रेडिट भी नहीं देना होता है.

Commercial Use –

मतलब आप Pictures से पैसे भी कमा सकते हैं.

Membership –

इसका मतलब आपको उस साइट का मेंबर बनना पड़ेगा तभी आप पिक्टुरेस को उसे कर सकते हैं. कुछ साइट्स पर मेंबर बनने के लिए आपको फीस देनी होती है.

List of Sites that provide Royalty free images –

  1. Pexels
  2. Pixabay
  3. Stocksnap.io
  4. Imagesource
  5. istockphoto
  6. Blendimages
  7. Negative Space
  8. MMTstock
  9. Shutterstock
  10. Burst by Shopify
  11. Image free
  12. ISO republic
  13. Free Digital Photos
  14. Free Images
  15. All the free Stock
  16. Adobe Stock
  17. Barn Images
  18. Free Range Stock
  19. Free stocks
  20. Gratisography
  21. Getty Images
  22. Big Stock Photos
  23. Picography
  24. Bigfoto
  25. Large Photos
  26. I m creator 
  27. Compfight
  28. Morguefile
  29. Public Domain Pictures
  30. CupCake

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *