सोशल मीडिया मार्केटिंग के बारे में जानने से पहले आपको सोशल मीडिया कि जानकारी होना आवश्यक है. सोशल मीडिया वेबसाइट और अप्प्स का एक समूह है जहाँ लोग फोटोज , वीडियोस , आर्टिकल्स , Gifs पोस्ट करते हैं और आपस में बात कर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं.
Image Credits : Pexels
जब सोशल मीडिया शब्द आता है तो अधिकाँश लोग फेसबुक और ट्विटर के बारे में सोचते हैं. वो समझते हैं कि सिर्फ ये साइट्स सोशल मीडिया साइट्स कहलाती हैं. हालांकि वो सही हैं लेकिन सोशल मीडिया वास्तव में विभिन्न वेब्सीटेस के समूह को कहा जाता है जो बातचीत और सूचना के आदान -प्रदान में सहायता करता है.
Websites , अप्प्स, फ़ोरम्स , सोशल नेटवर्क्स , सोशल बुकमार्किंग साइट्स , सोशल curation , Wikis आदि विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया हैं.
Websites , Apps, Forum , Social Networks , Social Bookmarking Sites, Social Curation , Wikis all are different types of Social Media .
Types of Social Media Websites –
सोशल नेटवर्किंग Sites –
ये वो साइट्स हैं जिन्हे लोग सोशल मीडिया के नाम से जानते हैं. Facebook, Google plus Social Networking Sites हैं.
कंटेंट कम्युनिटी –
ये वो communities होती हैं जहाँ users और members कंटेंट बनाते हैं और लोग उन्हें देखते और शेयर करते हैं. Youtube में लोग वीडियोस बनाते हैं और सब देखते और शेयर करते हैं.
सहयोगी परियोजनाएं –
इनमे magazines , wikis , question and answer sites आती हैं. Wikipedia, Quora जैसी साइट्स .
ब्लोग्स एंड मिक्रोब्लॉगस –
Blogs में blogger.com, Tumblr , WordPress ,Medium , squarespace जैसे साइट्स आती हैं. इनमे हम Long Articles पोस्ट कर सकते हैं. Microblogs में Twitter जहाँ हम Short post कर सकते हैं.
सोशल बुकमार्किंग साइट्स –
सोशल बुकमार्किंग साइट्स – इन साइट्स में हम अपनी पसंद की साइट्स के लिंक स्टोर करके रख सकते हैं और बाद में आसानी से उन साइट्स को ब्राउज कर सकते हैं.
वर्चुअल गेम वर्ल्ड –
World of Warcraft जैसी साइट्स गेमिंग सोशल मीडिया है.
वर्चुअल सोशल वर्ल्डस –
इन सोशल मीडिया साइट्स में हम वर्चुअल प्रोफाइल बना कर अन्य मेंबर्स के साथ बात कर सकते हैं. सेकंड लाइफ जैसी साइट्स वर्चुअल सोशल वर्ल्ड हैं.
कम्युनिटी साइट्स Based on Interest –
अगर आप टेक्नोलॉजी में रूचि रखते हैं तो आप टेक कम्युनिटीज को ज्वाइन कर सकते हैं. अगर म्यूजिक में रूचि रखते हैं तो म्यूजिक साइट ज्वाइन कर सकते हैं. ऐसे ही हर इंटरेस्ट के लिए अलग अलग कम्युनिटी साइट्स हैं. Linkedin एक बिज़नेस कम्युनिटी है .
विभिन्न प्रकार की सोशल मीडिया साइट्स के Examples ( Examples of Social Media Sites ) –
सोशल मीडिया केवल फेसबुक के फीचर्स तक सीमित नहीं है . सोशल मीडिया में बहुत सी साइट्स आती हैं. आइये जानते हैं कि कौन कौन सी साइट्स हैं और उनके क्या फीचर्स हैं.
Facebook –
Facebook एक Popular Social Networking Site है और हर कोई फेसबुक के बारे में जानता है. इस साइट में यूजर अपना अकाउंट बनाते हैं . इस साइट के माध्यम से यूजर Photos , Videos , Message Share/ Send कर सकता है और अपने फ्रेंड्स और फॅमिली के कांटेक्ट में रहता है.
Twitter –
ये एक Microblogging Site है जहाँ users शार्ट पोस्ट शेयर कर सकते हैं जिन्हे Tweet कहा जाता है.
Google Plus –
ये भी एक सोशल नेटवर्क है जो Google द्वारा बनाया गया है. फेसबुक की तरह आप इसमें भी Photos , Videos और Messages शेयर कर सकते हैं और सबसे कांटेक्ट में रह सकते हैं.
Wikipedia –
आपने विकिपीडिया का नाम तो सुना ही होगा. इस साइट में यूजर द्वारा Content Post किया जाता है . इन users को Wikipedian कहा जाता है. कोई भी यूजर इस साइट पर अकाउंट बना सकता है और आर्टिकल पोस्ट या एडिट कर सकता है.
Linkedin –
ये एक सोशल नेटवर्क है जो सिर्फ Business Community के लिए बना है. इस साइट में लोग अकाउंट बना कर होने बिज़नेस को advertise कर सकते हैं और अन्य बिज़नेस या कंपनियों से कांटेक्ट कर सकते हैं.
Quora –
ये एक Question and Answer Forum है . इस साइट में यूजर questions पोस्ट करते हैं और बाकी उन questions का answer देते हैं.
Reddit –
ये Social News Website और Forum है जहाँ साइट मेंबर्स स्टोरीज और लिंक्स पोस्ट करते हैं. इस साइट में बहुत सी Sub- Communities है जिन्हे Sub- Reddits कहा जाता है. इस साइट के users को redditors कहते हैं.
Pinterest –
ये एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जहाँ users फोटोज पोस्ट कर सकते हैं . इसमें पोस्ट्स को Pin कहा जाता है.
What is Social Media ?
इस आर्टिकल में आपने सीखा कि सोशल मीडिया क्या होता है . और इनमे कौन कौन सी साइट्स आती हैं . अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में बताइये .
This article is a part of Social Media Marketing Course . Continue your course by reading next article or start the course now – Social Media Marketing course .