सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है ? सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे करे ?

Social Media Marketing एक माध्यम है अपने प्रोडक्ट को लोगों तक पहुँचाने के लिए और उन्हें अपना ग्राहक बनाने के लिए. आपका बिज़नेस चाहे छोटे स्तर पर हो या बड़े स्तर पर , आपको सोशल मीडिया की आवश्यकता है.

आपके ग्राहक पहले ही कई कंपनियों से प्रोडक्ट्स खरीद रहे होंगे और अगर आपका प्रोडक्ट उन तक नहीं पहुंचा तो आप बहुत कुछ miss कर रहे हैं.

अगर आप अपने कस्टमर्स से directly बात नहीं करेंगे तो वो आपके प्रोडक्ट में विश्वास नहीं करेंगे और इंटरेस्ट नहीं दिखाएंगे . फेसबुक , ट्विटर , instagram , pinterest बहुत ही अच्छी सोशल मीडिया साइट्स हैं . अगर आप इन साइट्स का प्रयोग सही प्रकार से करेंगे तो आपका बिज़नेस अवश्य सक्सेसफुल होगा.

What is Social Media Marketing ?   सोशल मीडिया मार्केटिंग क्या है ?

सोशल मीडिया मार्केटिंग एक तरह की इंटरनेट मार्केटिंग है जिसमे हम कंटेंट बनाते हैं और सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर करते हैं . इसमें कंटेंट बना कर शेयर करने का उद्देशय मार्केटिंग और ब्रांडिंग गोल्स को हासिल करना है. सोशल मीडिया मार्केटिंग में हम टेक्स्ट कंटेंट , फोटोज , वीडियोस पोस्ट करते हैं और यूजर इंगेजमेंट इनक्रीस करते हैं. ये सब हम फ्री में कर सकते हैं. अगर हमारे पास बजट है तो हम पेड सोशल मीडिया एडवरटाइजिंग से अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते हैं.

सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापारियों को अधिक फायदा होने के कारण इसको व्यापारियों द्वारा स्वीकार करना स्वाभाविक है . सोशल मीडिया में advertisement users की संख्या को ध्यान में रख कर की जाती है. इस से हम केवल उन संभावित लोगों को advertisement दिखते हैं जो हमारे प्रोडक्ट में रूचि दिखाते हैं . इस से advertisement का खर्च भी बच जाता है.

सोशल मीडिया मार्केटिंग का उद्देश्य सोशल मीडिया के माध्यम से अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट को लोगों के सामने पेश करना होता है और लोगों से संवाद करके उन्हें प्रोडक्ट sell करना होता है.

सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे करें ?

बहुत से लोग सोचते हैं कि सोशल मीडिया मार्केटिंग केवल लिंक्स को पोस्ट करना है. मुझसे बहुत से नई मार्केटर्स पूछते हैं कि हम सारा दिन फेसबुक पर एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे हैं पर कोई हमारे प्रोडक्ट नहीं खरीद रहा है . वो केवल फेसबुक पर स्पैम डालते हैं. ऐसे ऑनलाइन मार्केटिंग नहीं की जाती है.इसके लिए प्लान चाहिए .
सोशल मीडिया मार्केटिंग करने से पहले हमें अपने आप से कुछ सवाल पूछने पड़ेंगे.

  • हम सोशल मीडिया से क्या चाहते हैं
  • हमारी टारगेट ऑडियंस कौन है
  • हमारी टारगेट ऑडियंस हमें कहाँ से मिलेगी
  • हम टारगेट ऑडियंस को सोशल मीडिया मार्केटिंग से क्या मैसेज देना चाहते हैं
  • सोशल मीडिया पर मार्केटिंग के लिए कितना समय देना चाहिए और किस समय मार्केटिंग करनी चाहिए .

अगर हम इ-कॉमर्स बिज़नेस कर रहे हैं तो हम इंस्टाग्राम और पिनटेरेस्ट पर पोस्ट करके बहुत सी ऑडियंस का ध्यान अपने बिज़नेस की तरफ आकर्षित कर सकते हैं. वो इसलिए क्यूंकि इंस्टाग्राम और पिनटेरेस्ट में फोटोज को अधिक महत्व दिया जाता है.

सोशल मीडिया मार्केटिंग से हम अपने मार्केटिंग गोल्स को कैसे हासिल कर सकते हैं ?

सोशल मीडिया के माध्यम से हम अपने मार्केटिंग गोल्स को आसानी से हासिल कर सकते हैं .

  • Website Visitors increase करके .
  • नए ग्राहक बना कर .
  • हमारे बिज़नेस के बारे में अधिक से अधिक लोगों को बता कर .
  • अपने बिज़नेस को अच्छी पहचान दे कर .
  • ग्राहकों के साथ कम्युनिकेशन बढ़ा कर और उनकी पसंद का पता लगा कर .
  • ग्राहकों की परेशानियों को सुलझा कर .

इस आर्टिकल में हमने Social Media Marketing kya hoti hai के बारे में जाना . अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स का प्रयोग करें और बताएं . मैं आपके कमेंट का reply दूंगा.

Next Article :

सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए सबसे फायदेमंद साइट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *