बिज़नेस को सफल बनाने के लिए उसकी एक पहचान होना आवश्यक है . तभी आपका बिज़नेस सफल हो पायेगा. Blogging Online Marketing के लिए बहुत फायदेमंद है . हम ब्लॉग बना कर अपने बिज़नेस या प्रोडक्ट्स को सोशल मीडिया पर शेयर कर कस्टमर्स पा सकते हैं.
बिज़नेस को advertise करने के बहुत से तरीके हैं. लेकिन हमें ऐसे तरीकों पर ध्यान देना है जो हमारे बिज़नेस के लिए ज़्यादा फायदेमंद हो और जो अच्छे नतीजे दे. हम कोई भी Marketing Technique का इस्तेमाल कर सकते हैं पर हमें Content पर अधिक ध्यान देना होगा क्यूंकि Marketing में Content बहुत आवश्यक है .
How to Use Blogging in Social Media Marketing –
Social Media Online Marketing का बहुत ही बेहतरीन रूप है . जब हम सही content के साथ Online Marketing करते हैं तो हमें बहुत ही अच्छे नतीजे मिलते हैं . हम Blogging के माध्यम से कंटेंट बना कर सोशल मीडिया पर शेयर करके मार्केटिंग कर सकते हैं.
बहुत से लोग होंगे जिन्हे ये समझ नहीं आ रहा होगा की वो कहाँ से शुरू करें. सबसे पहले तो आप एक ब्लॉग बना लें . आप ब्लॉग वर्डप्रेस , ब्लॉगर.कॉम , तुमब्लर, मध्यम , ब्लॉग.कॉम पर बना सकते हैं.
- WordPress
- Blogger
- Tumblr
- Blog.com
- Medium
- Weebly
- Squarespace
इंटरनेट मार्केटिंग में प्रोडक्ट और सर्विसेज को प्रमोट करने के लिए नयी नयी Techniques और Strategies आ रही हैं . Content इंटरनेट मार्केटिंग में बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. इसलिए हर Internet Marketer ब्लोग्स बना कर अपने बिज़नेस और प्रोडक्ट्स को प्रमोट करता है.
ब्लॉग्गिंग में सामान्यतः आपको आर्टिकल लिखना है जो लोगों के लिए फायदेमंद हो और engaging हो. अगर आप अच्छा आर्टिकल पब्लिश करेंगे तो इसके बहुत से फायदे हैं.
- Viewers आपके ब्लॉग पर बार बार आएंगे.
- Viewers आपकी कंपनी और प्रोडक्ट्स में रूचि दिखाएंगे.
- Viewers आपके ब्लॉग को Subscribe करेंगे.
- Viewers आपका कंटेंट शेयर करेंगे.
ऐसे बहुत से कारण है जो blogging को online marketing के लिए आवश्यक बनाते हैं. अब ब्लॉग्गिंग बहुत ही आसान हो गयी है और कोई भी आसानी से ब्लॉग बना सकता है.
बहुत से blogging platforms free में ब्लॉग बनाने की सुविधा भी देते हैं. आपको कोई Programming Language सीखने की आवश्यकता नहीं है . ब्लॉग्गिंग का एक फायदे ये है की आपके रीडर्स आपके ब्लॉग पोस्ट पर manager करके अपने विचार भी शेयर कर सकते हैं. इस तरह आप अपने विएवेर्स के साथ connection बना सकते हैं .
लेकिन blogging पहले जितनी आसान नहीं है. मेरा मतलब आप आसानी से ब्लॉग तो बना सकते हैं पर search engine में position पाना बहुत मुश्किल हो गया है. अगर आप google search engine में अपनी top जगह चाहते हैं तो आपके Seo Articles लिखने पड़ेंगे. मतलब आपके ब्लॉग पोस्ट्स में Relevant Keywords भी होने चाहिए.
इसके साथ Search engine Algorithm सोशल मीडिया इंगेजमेंट भी काउंट करता है. आपके ब्लॉग पोस्ट्स को अधिक सोशल शेयर भी मिलने चाहिए.
Blogging एक बहुत ही अच्छा माध्यम है अपनी कंपनी के बारे में बताने के लिए. आप ब्लोग्स में अपनी सर्विसेज , प्रोडक्ट्स, फीचर्स , न्यूज़ की जानकारी दे सकते हैं. इस से लोगों में आपकी कंपनी के प्रति विश्वास बढ़ेगा .
सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए बेहतरीन कंटेंट सबसे आवश्यक है . लोग वही कंटेंट शेयर करेंगे जो उन्हें पसंद आएगा . अगर आपका content valuable होगा तभी user engagement increase होगी और आपकी Social Media Marketing सफल होगी.
ब्लॉग्गिंग द्वारा कुछ ब्लॉग पोस्ट्स के माध्यम से Funnel Method कैसे बनाये
जब आपको अपने Marketing Goal का पता चल जाये तो आप अपना पूरा ध्यान Content बनाने में लगाएं . हमें पहले एक सप्ताह का content चाहिए.
आप एक सप्ताह में जितने आर्टिकल्स पोस्ट कर सके उतने कीजिये. अगर 1 भी पोस्ट करे तो कोई परेशानी नहीं है. बस इस बात का ध्यान रखें की आपका content अच्छा होना चाहिए.
इस तरह आप हर सप्ताह आर्टिकल पोस्ट करे. एक बात का ध्यान रखें कि आप लगातार आर्टिकल्स पोस्ट करे . अगर आप एक सप्ताह में 1 आर्टिकल पोस्ट करते हैं तो अगले सप्ताह भी पोस्ट करे. आपको Regular Interval पर ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करनी है.
आपको ये सुनिश्चित करना है कि आपका ब्लॉग Funnel Method के प्रत्येक चरण पर केंद्रित है.
इस तरह आप अपने विएवेर्स के विश्वास पात्र बन सकते हैं.
आपको ये भी सुनिश्चित करना होगा कि आपके ब्लॉग पोस्ट्स Funnel Method के उस चरण को भी केंद्रित करे जिस पर आप अभी हैं. बेहतर कंटेंट के साथ साथ आपको Keywords पर भी ध्यान देना होगा.
ब्लॉग पोस्ट्स का इस्तेमाल करके Marketing Collateral कैसे बनाये –
ब्लॉग पोस्ट्स को पब्लिश करने के बाद आप मार्केटिंग कोलैटरल बना सकते हैं. आप अपने ब्लॉग पोस्ट्स को छोटे छोटे हिस्सों में बाँट लें. उन छोटे छोटे हिस्सों में आप photos, videos , infographics या अन्य सामग्री add कर लें .
अब आप इन छोटी छोटी पोस्ट्स को सोशल मीडिया में शेयर करके user engagement को increase करे.
Right Content का महत्व Social Media और Blogging में –
आपके content strategy में Funnel Method का इस्तेमाल उस audience को अपने content पर लाने के लिए किया जाता है जिनके लिए हम ब्लॉग पोस्ट्स पब्लिश करते हैं मतलब हमारे Targeted Audience के लिए.
Blogging में सबसे आवश्यक है अपने readers का विश्वास जीतना. और हम बेहतरीन content द्वारा ये कर सकते हैं. हमें उनके comments का reply देकर connections बनाने हैं और उनकी problem solve भी करनी है.
समय समय पर हमें अपने कंटेंट को अपडेट भी करना होगा जिस से वो हमेशा फ्रेश रहे .
हमारा ब्लॉग हमें तभी फायदा देगा जब हमें वो readers मिले जो हमारे बिज़नेस या प्रोडक्ट में रूचि रखते हो. हम उन्ही readers को products recommend कर सकते हैं और ज़्यादा chances हैं कि वो हमसे प्रोडक्ट्स खरीदेंगे.
Social Media और Blogging के माध्यम से हम अपने कस्टमर्स पा सकते हैं . हमें सही तकनीक का इस्तेमाल करना होगा.