20+ Free Mobile Apps Creator/ Builder Sites

अगर आप अपने बिज़नेस या साइट के लिए फ्री में App बनाना चाहते हैं तो ये free app creator sites list आर्टिकल आप के लिए है. हम सब जानते हैं की Mobile App बनाने के लिए आपको बहुत सा इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है और प्रोग्रामिंग भी सीखनी पड़ती है .

इन Sites की मदद से आप Online Apps बना सकते हैं . आपको कोई भी पैसे खर्च करने की ज़रुरत नहीं है.

Free-Mobile-App-creator-online
Mobile Apps

मैं आपको कुछ Free Mobile App Building Sites  बता रहा हूँ जिनकी मदद से आप फ्री में  Apps बना सकते हैं. इन app creator sites की मदद से आप अपनी पसंद की कोई भी App बना सकते हैं जैसे Website App , Gaming App , Live Chat apps like whatsapp and messenger , Business plan apps  etc. .

 Free Online App Creator / App Builder Sites List-

  • Appsgeyser
  • Appmakr
  • Appyet
  • Appsme
  • appyourself
  • adianteapps
  • appinstitute
  • andromo
  • androidcreator
  • apps-builder.com
  • appmachine -paid
  • Create my free app
  • makemedroid
  • mobappcreator
  • mobincube
  • shoutem
  • infinitemonkeys
  • biznessaps
  • appstudio.windows.com
  • appsmakerstore
  • viziapps
  • thunkable
  • enloop (business paln writing app )
  • flowlab.io ( game creator app )
  • appsheet ( google spreadsheets )
  • Siberiancms
  • Swiftic
  • apptuse
  • appshed
  • appbuilderonline
  • worona ( wp sites )
  • appspotr
  • mobidonia
  • instappy
  • quickappninja ( games )
  • Gamesalad
  • igenapps

Also See- Facebook se Paise Kaise Kamaye ( No investment )

Few Reviews of Online Mobile App Builders

Appery.io

Appery Cloud based  मोबाइल App Builder है जिसकी सहायता से आप Andriod , iOS और Windows Apps आसानी से बना सकते हैं . Appery का UI बहुत ही यूजर फ्रेंडली है और इस से कोई भी App बना सकता है. ये क्लाउड पर होस्टेड है जिसका मतलब आपको कोई भी Software download या install करने की आवश्यकता नहीं है. आप Appery की साइट से Apps बना सकते हैं और स्टोर कर सकते हैं .
Appery में आप Free Apps बना सकते हैं और अगर आप थोड़ा इन्वेस्ट करते हैं तो आपको और भी फीचर्स मिलेंगे.

ibuild app

ibuild app भी Cloud based app builder है जिसकी मदद से आप आसानी से Apps बना सकते हैं . ibuild आपको 1000 से ज़्यादा Apps Designs देता है मतलब अगर आप App बनाते हैं तो आपको आपके बिज़नेस के मुताबिक डिज़ाइन मिलेगा .

Mobile Rodie

ये एक  App Builder है जिसकी मदद से आप iOS और Android Apps बना सकते हैं . इसमें आपको RSS , Twitter , Google News को इम्पोर्ट करने के फीचर्स मिलेंगे. और ऑटो रिफ्रेशिंग फैन वाल भी है जिसकी मदद से आप किसी से भी Live chat कर सकते हैं जैसे आप व्हाट्सप्प और मैसेंजर से करते हैं.
अगर आपको अप्प बनाने में परेशानी हो रही है तो ये App Builder आपको बताएगा कि आप कैसे इस App Creator को use करें. आप आसानी से अपनी App का डिज़ाइन चेंज कर सकते हैं .

वैसे तो ये इन Apps के लिए Programing language का आना ज़रूरी नहीं है पर अगर आप इन Apps को App Stores ( Google play store , Apple store )  में add करना चाहते हैं तो आपको image editing का आना ज़रूरी है. क्यूंकि अगर आपकी इमेज अट्रैक्टिव होगी तभी लोग आपकी  App को install करेंगे.

अगर आपने इन साइट्स में से किसी साइट से अप्प बनायीं है तो अपने अनुभव शेयर करें.

Quiz – आपको कौन सा App Creator / App Builder  सबसे ज़्यादा पसंद आया . प्लीज अपने विचार कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें .

Thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *