सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए सबसे फायदेमंद साइट्स | Top Sites for Online Marketing

हम जानते हैं कि इंटरनेट पर बहुत सी Social Media Sites हैं जहाँ हम Social Media Marketing के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को advertise कर सकते हैं. पर हर साइट पर जा कर अपने प्रोडक्ट को advertise करना आसान नहीं है. इसमें हमारा बहुत सा समय बर्बाद होगा.  बिज़नेस के लिए सोशल मीडिया साइट्स (Social Media Sites for Business ) और ऑनलाइन मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया ( Social media sites for online marketing ) बहुत आवशयक है .

हमें ये पता लगाना होगा कि हमारे प्रोडक्ट्स या बिज़नेस के लिए सबसे अच्छी साइट्स कौन सी होगी. आपको ज़्यादा मेहनत नहीं करनी होगी क्यूंकि मैंने आपके लिए सबसे बेहतर साइट्स की लिस्ट बनायीं है . आप इन साइट्स पर अपने प्रोडक्ट या बिज़नेस को प्रमोट कर सकते हैं और आपको बहुत अच्छा response मिलेगा.

Top Sites for Social Media Marketing 

Facebook

फेसबुक इस समय सबसे popular Social Networking Site है . ये सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है . फेसबुक पर 2 मिलियन से ज़्यादा मेंबर्स हैं और यहाँ आपको कस्टमर्स मिलने के चान्सेस ज़्यादा हैं.

Google Plus

गूगल प्लस भी फेसबुक की तरह सोशल नेटवर्किंग साइट है. आपको नाम से ही पता चल गया होगा कि ये सोशल नेटवर्क गूगल की साइट है. इसमें आप गूगल की बाकी सर्विसेज जैसे Google Drive , Spreadsheet , Maps , Search  को integrate कर सकते हैं.

Twitter

Twitter Social Media Marketing के लिए बहुत फायदेमंद है. मैं मानता हूँ की ट्विटर फेसबुक जितना पॉपुलर नहीं है पर ट्विटर पर 300 मिलियन मेंबर्स हैं. ट्विटर एक microblogging site है जहाँ आप शार्ट पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं . इसमें # hashtag का भी महत्वपूर्ण स्थान है. अगर आप हैशटैग का सही इस्तेमाल करते हैं तो आप ट्विटर के माध्यम से बहुत सफलता पा सकते हैं.

Linkedin

ये Business Community  का सोशल नेटवर्क है जहाँ लोग आपस में बिज़नेस के लिंक्स बना सकते हैं. ये B2B Marketing  के लिए बहुत अच्छी साइट है . Linkedin पर आप अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं और Resume भी पोस्ट कर सकते हैं. Linkedin पर कंपनी और एम्प्लॉयर्स दोनों के लिए बहुत सी  Opportunities हैं. आपको  Linkedin के माद्यम से जॉब भी मिल सकती है.

Instagram

इंस्टाग्राम पर आप मार्केटिंग कर सकते हैं. आप इंस्टाग्राम पर फोटोज या वीडियो पोस्ट करके एंगेजिंग कंटेंट के माध्यम से पोटेंशियल कस्टमर्स पा सकते हैं. बहुत सी इ-कॉमर्स साइट्स , क्राफ्ट्स आर्टिस्ट्स , डेकोरेटर्स, इंस्टाग्राम पर अपने Products sell कर रहे हैं.

Pinterest

ये एक फोटो शेयरिंग साइट है जहाँ आप विसुअल कंटेंट शेयर करके अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते हैं.

Youtube

यूट्यूब सबसे popular video sharing site है . आप वीडियो के माध्यम से अपने पोटेंशियल कस्टमर्स तक पहुँच सकते हैं. आप प्रमोशनल वीडियो बना कर यूट्यूब पर पोस्ट कर सकते हैं. आप instructional video बना कर लोगों की problem solve कर सकते हैं. आप किसी भी टॉपिक पर वीडियोस बना कर लोगों को engage कर सकते हैं . आप वीडियोस को अन्य सोशल नेटवर्क्स पर शेयर भी कर सकते हैं.

Yelp

येल्प आपके बिज़नेस के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. ये साइट Local Business के लिए है. इस साइट पर लोग अपने Reviews लिखते हैं . अगर उन्हें आपका बिज़नेस ये सर्विस अच्छी लगी तो वो आपके बारे में Positive Reviews लिखेंगे जिस से आपके बिज़नेस पर अन्य लोगों का विश्वास बढ़ेगा. टूरिस्ट्स किसी प्लेस पर जाने से पहले reviews पढ़ना पसंद करते हैं जिस से वो ये फैसला कर सकें कि उन्हें वहां कौन सी सर्विस चाहिए. अगर आप अपने users को लोकेशन से टारगेट करना चाहते हैं तो आप इन साइट्स पर प्रोफाइल बनाये.

आपने इस आर्टिकल में सीखा कि कौन कौन सी साइट्स हैं जो सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए फायदेमंद हो सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *